महाविकास अघाड़ी में नहीं बन रही बात, दिल्ली में कांग्रेस ने बुलाई बैठक; सुनील केदार और पटोले बैठक में मौजूद

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चूका है। सोमवार से राज्य में नामांकन शुरू हो जाएगा। लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीट बटवारे को लेकर शुरू विवाद सुलझाने के बजाय और बिगड़ता जा रहा है। दोनों पार्टियां मुंबई और विदर्भ की सीटों को लेकर अड़ गए हैं। दोनों मेसे कोई भी कुछ पीछे होने को तैयार नहीं है। गठबंधन में सीटों को मुद्दा सुलझाने के कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। केरल भवन में आयोजित इस बैठक में प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, नाना पटोले और सुनील केदार मौजूदा है।
महाविकास अघाड़ी में शिवसेना उद्धव और कांग्रेस के बीच कई सीटों पर बात फंसी हुई है। कई स्तर की बैठक के बावजूद अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है। दोनों दलों के बीच मुंबई और विदर्भ की करीब 30 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। दोनों दाल लगातर इन सीटों पर अपना दावा कर रहे हैं।
नौ घंटे की बैठक भी रही बेनतीजा
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बड़े नेताओं ने शनिवार को मुंबई में देर रात तक मंथन बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एसपी) मुखिया शरद पवार थे। इस दौरान तीनों दलों के बीच सीट-बंटवारे का गतिरोध दूर करने पर बातचीत की गई। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में महाविकास अघाडी के नेताओं की बैठक शनिवार शाम 4 बजे शुरू हुई और रात 1 बजे खत्म हुई। हालांकि, बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई।

admin
News Admin