सत्य की हुई विजय, CM शिंदे ने उद्धव पर हमला बोलते हुए कहा- नैतिकता होती तो 2019 में भाजपा-शिवसेना की सरकार होती

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में शुरू राजनीतिक लड़ाई पर अपना निर्णय दे दिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय समिति ने मामले को सात सदस्यीय समिति के पास भेज दिया है। वहीं अब इस निर्णय पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने निर्णय को सत्य की जीत बताई है। इसी के साथ उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोला। शिंदे ने कहा कि, "अगर नैतिकता होती 2019 में भाजपा-शिवसेना की सरकार होती।"
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के ऊपर की गई टिप्पणी पर बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन महाराष्ट्र के राज्यपाल के बारे में क्या कहा, मैं उस पर बात नहीं करूंगा, लेकिन मैं यह कहूंगा कि उन्होंने उस समय की स्थिति के अनुसार काम किया। क्या होता अगर फ्लोर टेस्ट हुआ होता और उनकी (एमवीए) सरकार इसमें फेल हो जाती?” उन्होंने आगे कहा, “क्या वह (उद्धव ठाकरे) SC या ECI से ऊपर हैं कि वह हमें अपना व्हिप या कोई अन्य पदाधिकारी नियुक्त नहीं करने देंगे और हमें शिवसेना नाम का इस्तेमाल नहीं करने देंगे।”
यह भी पढ़ें:
- SC ने MVA के मंसूबों पर पानी फेरा, फडणवीस बोले- उद्धव को नैतिकता की बात करने का कोई अधिकार नहीं
- शिंदे Vs उद्धव: विधायको के निलंबन मामला बड़ी बेंच को गया सौंपा, अब सात सदस्यीय समिति लेगी फैसला

admin
News Admin