यूसीसी और सीएए अल्पसंख्यक के हितो की रक्षा करने वाला, सतनाम सिंह संधू बोले- मिलेंगे मौलिख और क़ानूनी अधिकार
नागपुर: राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू ने यूसीसी और सीएए कानूनों की वकालत की है। संधू ने दोनों कानूनों को अल्पसंख्यक की हितों की रक्षा करने वाला बताया। उन्होंने कहा की UCC में धार्मिक रीति रिवाजों में छेड़छाड़ ना करते हुए सभी लोगो को मौलिख और क़ानूनी अधिकार मिलेंगे। जबकि सीएए के तहत अल्पसंख्यक को नागरिकता मिलने से देश मजबूत होगा। संधू बुधवार को नागपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही।
संधू ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
admin
News Admin