आयोग के निर्णय पर उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला, कहा- लालकिले से करें घोषणा देश में लोकतंत्र समाप्त

मुंबई: चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. शुक्रवार को निर्णय के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "आयोग का दिया आज निर्णय लोकतंत्र के लिए बेहद घातक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले से घोषणा करना चाहिए कि, देश में लोकतंत्र समाप्त होगया गया और अब केवल राजशाही चलेगी.इसी के साथ उद्धव ने आयोग के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही.
शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि, चोर चोर होता है. जो दूसरे की चीजे चुराते हैं वह नामर्द होते हैं, मर्द नहीं. आज ये चोर जश्न मना रहे हैं. उन्हें मनाने दीजिए. मेरे पास जनता और कार्यकर्ता है. जिन्हे लगता होगा शिवसेना समाप्त हो गई वह इस ग़लतफ़हमी में नहीं रहे."

admin
News Admin