Nagpur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया पिछड़ा वर्ग कन्या शासकीय छात्रावास के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

नागपुर: सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग, समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त ने नागपुर के सुरेश भट्ट सभागार में दारी अभियान के तहत लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का वितरण किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, वाईस चांसलर और विधायकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सावनेर में पिछड़ा वर्ग कन्या शासकीय छात्रावास के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का हितग्राहियों को वितरण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे.
इस अवसर पर गडकरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े सभी लोगों का विकास करने हेतु सरकार को इस योजना को अंतिम व्यक्ति पहुंचाना आवश्यक है.

admin
News Admin