आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव साबित होगा, मुनगंटीवार ने की भविष्यवाणी
नागपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और राज्य सरकार के पर्यावरण मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने कांग्रेस (Congress) को लेकर बड़ा दावा किया है। इसके तहत आने वाला लोकसभा चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव होगा। नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि, "इण्डिया गठबंधन के तमाम साथी छोड़कर कही जा हैं। कोई भी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ना चाहता।"
मुनगंटीवार ने कहा, "इस समय राहुल गांधी की स्थिति आधी इधर और आधी उधर वाली है। ममता कहती हैं कांग्रेस के साथ नहीं, पंजाब के मान कहते हैं हम यहाँ इंडी गठबंधन का हिस्सा नहीं। बिहार के नीतीश कुमार हमारे साथ आए हैं क्योंकि वह कहतें हैं मोदी है तो ही विकास होगा।"
देखें वीडियो:
admin
News Admin