सत्तार के इस्तीफे को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

नागपुर: वाशिम के गायरान जमीनआवंटन मामले को लेकर कृषिमंत्री अब्दुल सत्तर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विपक्ष ने मंत्री पर पिछली सरकार में राज्यमंत्री रहते गैरकानूनी ढंग से भूमि आवंटन करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर विपक्ष लगातार सत्तार के इस्तीफे की मांग रहा है। इसी मांग को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों पर जोरदार हंगामा। जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
सिल्लोड कृषि प्रदर्शनी के लिए की अवैध वसूली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कृषि मंत्री सत्तार पर सिल्लोड में आयोजित होने वाली कृषि प्रदर्शनी और गायरान जमीन को अवैध तरीके से आवंटन करने का आरोप लगाया है। सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए पवार ने कहा, “बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने कृषि मंत्री के खिलाफ कड़े शब्दों में टिप्पणी की है। जब वे राजस्व राज्य मंत्री थे, तब उन्होंने वाशिम जिले में 150 करोड़ की 37 एकड़ गायरान जमीन एक निजी व्यक्ति को दे दी थी।”
उन्होंने आगे कहा, “ सत्तार ने कानूनी मामलों का उल्लंघन किया है। अब्दुल सत्तार के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। राज्य सरकार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जानने के बावजूद एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाया गया। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें कैबिनेट से निष्कासित कर देना चाहिए।” इसी के साथ विपक्ष ने सत्तार के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करने की भी मांग की।
उपमुख्यमंत्री ने जांच की मांग
वहीं इस मामले पर बयान देते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। विधानसभा में बयान देते हुए गृहमंत्री फडणवीस ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में दोषी अधिकारीयों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है।

admin
News Admin