राज्य में 1 से 7 नवंबर तक ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूची का होगा वाचन
मुंबई: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने मंत्रालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पात्र नये मतदाताओं से पंजीकरण कराने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने कल मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि राज्य की ग्राम पंचायतों में एक से सात नवंबर के बीच विशेष ग्राम सभा में मतदाता सूची पढ़ी जायेगी.
राज्य में मतदाताओं की प्रारूप मतदाता सूची कल जारी कर दी गई. इसमें 9 करोड़ 8 लाख से ज्यादा वोटर हैं और 17 लाख 3 हजार नये मतदाता हैं.
इस मौके पर उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सशक्तिकरण में पहला कदम मतदाता पंजीकरण है.
admin
News Admin