लाड़ली बहनों को 2100 रूपये कब मिलेंगे? मंत्री अदिति तटकरे दिया बड़ा बयान
पुणे: विधानसभा चुनाव के समय महायुति ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत दिए जाने वाले 1500 को बढाकर 21 सौ रूपये करने का वादा किया था। महिलाओं ने सरकार के वादे पर यकीन किया और प्रचड़ बहुमत देकर महायुति को दोबारा सत्ता सौंपी। सरकार बनाने के बाद दिसंबर महीने की किश्त भेजनी शुरू कर दी है। हालांकि, वह 2100 रूपये के बदले 1500 रूपये दे रही है। जिसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर उनके द्वारा किये वादे से मुकरने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष के आरोप पर महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जवाब दिया है।
शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए तटकरे ने कहा कि, "नागपुर में सत्र के दौरान राज्य सरकार ने योजना को लेकर पूरक मांग को मानी और अपनी सहमति दी। जिसके बाद से महिलाओं के खातों में पैसे भेजना शुरू कर दिया गया है। वहीं अन्य विभागों के पैसे योजना में डालने के आरोप पर मंत्री ने कहा कि, "यह सब झूठी अफवाह है। किसी विभाग का पैसा दूसरी योजना में नहीं गया है। उन विभगों के मंत्री उन पैसो को कहाँ खर्च करना है, उसे देख रहे हैं।
दिसंबर महीने की राशि की गई जमा
सरकार गठन और सदन के अंदर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने ऐलान किया था कि, इसी महीने में महिलाओं के खातों में पैसे डालना शुरू हो जायेगा। इसी के तहत 24 दिसंबर से महिलाओं के खातों में पैसे डालने का काम शुरू हो गया है। चरणों में यह पैसा डाला जा रहा है।
admin
News Admin