Winter Session 2023: विधानसभा सत्र का पहला दिन, विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों तैयार
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के लिए विपक्ष और सत्ता पक्ष ने जोरदार तैयारी की है। विपक्ष ने जहां किसान, बेजरोजगारी और करप्शन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हमलों को उसी के जवाब में उत्तार देने की बात कही है।
किसानो का मुद्दा रहेगा हावी
विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले विदर्भ समेत तमाम राज्य में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश के कारण रबी की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। खरीफ सीजन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई अभी तक किसानों को नहीं मिली है। वहीं रबी में भी हुए नुकसान से किसान मुश्किल में फंसे हुए हैं। सत्र में किसान और नुकसान का मुद्दा हावी रहने आशंका जताई जारही है। वहीं कल हुए पत्रकार वार्ता ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने किसानों से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाने का ऐलान कर चुके हैं।
admin
News Admin