Yavatmal: मतगणना के लिए प्रशासन तैयार, छह विधानसभाओं के लिए 84 टेबल पर 30 राउंड में होगी मतगणना

यवतमाल: यवतमाल-वाशिम लोकसभा चुनाव (Yavatmal-Washim Loksabha Seat) के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। वोटों की गिनती में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छह विधानसभाओं के लिए 84 टेबल होंगी और सबसे ज्यादा 30 राउंड यवतमाल विधानसभा क्षेत्र में होंगे। मतगणना प्रक्रिया में 800 अधिकारी और 700 से 750 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी कलेक्टर डॉ. पंकज आसिया (Dr. Pankaj Ashiya) ने महसुल भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती दरवाह मार्ग पर दरदा नाका क्षेत्र के सरकारी गोदाम में सुबह आठ बजे शुरू होगी। प्रारंभ में अधिकारी कार्मिकों एवं 85 वर्ष से अधिक के मतदाता दिव्यांगजनों के डाक मतपत्रों के मतों की गणना की जायेगी। उसके बाद छह विधानसभा क्षेत्रों यवतमाल वाशिम कारंजा रालेगांव दिग्रस पुसाद में वोटों की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी. वोटों की गिनती के लिए कुल 84 टेबलें लगाई जाएंगी, प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबलें।
छह हॉल में होगी वोटों की गिनती
प्रत्येक विधानसभा में वोटिंग मशीन को टेबल तक लाने के लिए स्ट्रांग रूम से अलग रास्ता बनाया गया है. वोटों की गिनती छह हॉल में होगी. यवतमाल विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर कुल 30 राउंड के वोटों की गिनती होगी. करंजा विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती 26, वाशिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 28, पुसाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 25, दिग्रस विधानसभा क्षेत्र के लिए 28, जबकि रालेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती कुल 25 राउंड में की जाएगी।
800 कर्मचारी करेंगे वोटों की गिनती
एक राउंड में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा और इस प्रक्रिया के लिए 800 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इस बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र शहर के प्रमुख इलाकों में करीब 700 से 750 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यवतमाल के जिला कलेक्टर डॉ. पंकज आसिया ने बताया कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक या रात 8 बजे तक चलेगी।

admin
News Admin