Yavatmal: कट लगने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने युवक को मारी गोली
यवतमाल: वाहन से कट लगने को हुए विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने का मामला यवतमाल से सामने आया है। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान शादाब खान, तायडे नगर निवासी के रूप में हुई है। सरे आम हुई इस वारदात से परिसर में हड़कम मच गया। नागरिकों ने आरोपी मनीष शेंद्रे की पिटाई कर उसे वाहन को आग लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शादाब मंगलवार की रात कळंब चौक के पास वो अपनी दुपहिया से जा रहा था। इसी दौरान आरोपी मनीष शेंद्रे भी अपनी एक दोस्त के साथ वहां से गुजर रहा था तभी शादाब खान की दुपहिया का आरोपी मनीष शेंद्रे की बाइक से कट लग गई। इसी बात को लेकर आरोपी और शादाब के बीच बहस हुई। इसके बाद आरोपी अपने घर गया और देशी कट्टा लेकर वापस कळंब चौक के पास आया और शादाब के साथ बहस करने के बाद उसके ऊपर देशी कट्टे से गोली मार दी।
शादाब के सीने में गोली लगी जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया . लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. सरेआम इस तरह से मामूली विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। कळंब चौक के पास ही स्थानीय नागरिकों ने आरोपी मनीष की जमकर पिटाई की और उसकी बाइक को भी आग लगा दी।
इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. पवन बंसोड़, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुज्जलवार, समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे , साथ ही अप्रिय घटना को रोकने के लिए दंगा नियंत्रक दल को भी बुलाया गया। इस मामले में देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस और प्रशासन ने इस घटना के संबंध में किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।
admin
News Admin