गर्लफ्रेंड के साथ डांस करना बर्दाश्त नहीं हुआ प्रेमी ने कुछ ऐसा कर दिया कि.......

वर्धा: पार्टी में प्रेमिका के साथ किसी अन्य युवक ने डांस कर दिया इससे प्रेमी को इतना गुस्सा आ गया की उसने प्रेमिका के दोस्त पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। घटना वर्धा जिले के उमरी मेघे गांव में घटी.यह मामला पुलिस थाने पहुंचा और अब आरोपी की तलाश की जा रही है.घायल रूपम नाम का जख़्मी युवक उमरी का ही निवासी है.आरोपी आकाश भोयर और चिंटू नामक युवक ने रूपम पर हमला बोला। यह दोनों रूपम के पास पहुंचे और आरोपी आकाश ने उससे पार्टी में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ डांस किये जाने को लेकर ज़वाब तलब किया। इसके बाद गुस्से आरोपी और उसके दोस्त ने पत्थर से रूपम पर हमला बोला और चाकू से हमला किया जिसमे रूपम के दाहिने हाथ रूपम में चोट आयी है.घटना के बाद सावंगी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है.

admin
News Admin