Wardha: किशोरी का विनयभंग

वर्धा: घर में अकेली किशोरी का युवक ने विनयभंग किया. उक्त मामला हिंगनघाट थानाक्षेत्र के वेला में सामने आया़ जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय पीडिता घर में अकेली थी. इस बात का लाभ उठाकर सतीष अशोक लोणकर (38) पीडिता के घर में घुसा. जहां उसने पीडिता को अकेली देख उसे अश्लील बर्ताव किया.
इससे डरी किशोरी चिखते चिल्लाते हुए मकान से बाहर निकली़ पडोस में रहनेवाली सहेली आवाज सुनकर उसके घर पहुंची. उस समय सतीष भितर से निकलते हुए दिखाई दिया. प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.

admin
News Admin