Wardha: चॉकलेट का लालच देकर बालक से अप्राकृतिक कृत्य

वर्धा: चाकलेट का प्रलोभन देकर 5 वर्षीय बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला कारंजा थाना क्षेत्र के परसोडी में सामने आया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक अपने मीत्र के साथ स्कूल समीप खेल रहा था. उसी यमय मुकेश कामडी वहां पहुंचा़ उसने पीडित बालक को चाकलेट देने का प्रलोभन देकर स्कूल के बाथरुम में ले गया.
जहां बालक के साथ अप्राकृतिक अत्याचार किया़ यह बात बालक ने परिजनों को बताई़ उक्त वाकिया प्रकाश में आते ही गांव में खलबली मच गई़ परिजन बालक के साथ सिधे कारंजा थाने में पहुंचे़ जहां शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकेश कामडी (24) के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़

admin
News Admin