अकोला में 75 साल के बुजुर्ग किसान ने की आत्महत्या

अकोला- अकोला जिले के खेकडी गांव में एक बुजुर्ग किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.मृतक 75 वर्षीय तुकाराम मोतीराम बुध एक अल्पभुधारक किसान थे.जिले में इन दिनों किसान आत्महत्याओं का प्रमाण बढ़ गया है.तुकाराम के पास 2 एकड़ खेती थी.बताया जा रहा है की मृत किसान ने खेती के लिए जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक से कर्ज लिया था.लेकिन जुलाई के महीने में हुई अतिवृष्टि के चलते उनके द्वारा लगाई गई कपास की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी.जिसके बाद उन्होंने हिम्मत कर दुबारा बुवाई की लेकिन फिर से लगातार हुई भारी बारिश के चलते यह फसल भी बर्बाद हो गयी.
75 वर्षीय बुजुर्ग किसान प्रकृति की इस दोहरी मार से भारी निराशा में चले गए थे.और इसी के चलते गांव के पास ही सुनसान जगह में एक जगह में एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
\

admin
News Admin