akola-आदित्य ठाकरे ने सीएम पर साधा निशाना कहां जिनके खेत में दो हेलीपैड है वह किसानों की मदत बात कह रहे है

अकोला: किसानों से संवाद के लिए अकोला पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है.सीएम के किसानों को मदत देने के बयान पर ठाकरे ने कहा की जिन के खेत में दो-दो हेलीपैड है वो किसानों के मदत की सिर्फ बात करते है.आदित्य ने कहा की किसान परेशान है लेकिन कृषि मंत्री का अता-पता नहीं राज्य में कृषि मंत्री और उद्योग मंत्री महाराष्ट्र के लिए है या नहीं यह एक बड़ा सवाल है. इन दोनों विभागों में भारी अनियमितता है.मैंने इन दोनों विभागों के मंत्रियों से इस्तीफ़ा मांगा है. उद्योग राज्य के बाहर जा रहे है किसान परेशान है लेकिन यह लोग अपने राजनीतिक कार्यक्रम और अन्य लोगों को मज़ाक उड़ाने में व्यस्त है.ठाकरे ने सीएम को असंवैधानिक क़रार दिया है.

admin
News Admin