वीडियो- -ऑटो चालक को सांड ने हवा में उछाला

अकोला- शहर में आवारा जानवर सिरदर्द बन चुके है.सड़को में बे रोक टोक घूमने वाले जानवरों की वजह से यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही नागरिकों को नुकसान भी पहुंचाता है.एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है.जिसमे दिखाई दे रहा है की अपने ऑटो के पास खड़े एक व्यक्ति को पीछे आया सांड हवा में उछाल देता है.सांड के इस मामले में यह व्यक्ति गंभीर रूप से जख़्मी हो गया है.घटना शहर के खदान परिसर में मुलानी चौक की है.शेख रहेमान शेख शफी घायल हुए व्यक्ति का नाम है.जो पेशे से ऑटो चालक है.

admin
News Admin