Amravati: कोहरे के कारण खाई में गिरी कर, चार युवको की मौत; दो घायल
अमरावती: विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में पर्यटकों को आकर्षित करने वाला कोहरा यहां सैर करने आए तेलंगाना के अदिलाबाद के युवाओं के लिए कल साबित हुआ है। इस कोहरे के कारण अनियंत्रित हुई मारुती अर्टीगा कार लगभग 200 फिट खाई में गिर गई। मडकी से चिखलदरा की ओर जाते समय हुए इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई और 4 युवक घायल हो गए। मृतकों में शेख सलमान शेख चांद (28, चालक), शिवा कृष्णा सुधरमा अदांकी (31), वैभव लक्ष्मणा गुल्ली (29) और वाना पार्थी कोटेश्वर (27) का समावेश है।
शनिवार की मध्यरात्रि में हुई इस घटना की खबर सुबह होते होते आग की तरह फैल गई। सभी 8 यात्री तेलंगाना राज्य के अदिलाबाद जिले के द्वारकानगर निवासी है। वहां यह खबर फैलते ही मातम छा गया।
2 घायल अमरावती रेफर
घायलों में श्यामसुंदर लींगा रेड्डी (30), सुमन काठीका, योगेश यादव (30) व हरिश मुथिनेनी (27) का समावेश है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अचलपुर के उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर घायल दो युवक सूमन काठीका व योगेश यादव को अमरावती के जिला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है। सभी 8 दोस्त 17 सितंबर को वाहन क्रमांक एपी 28 डीडब्ल्यू 2119 से चिखलदरा घुमने आए थे।
रात में हुआ हादसा
रात 12 बजे वह ग्राम मडकी से चिखलदरा की ओर निकले ही थे कि चिखलदरा मार्ग पर अत्याधिक कोहरा होने से वाहन चालक शेख सलमान शेख चांद का गाडी पर संतुलन बिगड़ गया। जिससे वाहन सीधा गहरी खाई में जाकर गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि चार युवकों की जगह पर ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में थानेदार आनंद पिदुरकर, चिखलदरा थाने के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मदद कार्य किया।
admin
News Admin