Gondia: विधायक परिणय फुके के काफिले की गाड़ी से हादसा, युवक की मौत

गोंदिया: जिला मध्यवर्ती बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव के सिलसिले में विधान परिषद सदस्य परिणय फुके शनिवार को गोंदिया पहुंचे थे। लेकिन मार्ग में परिणय फुके के काफिले की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद युवक की मौत हो गई।
गोंदिया जिले के गोरेगाव परिसर में रस्ता पार कर रहे एक युवक को परिणय फुके के काफिले के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृत युवक के परिजन ने आरोप लगाया कि परिणय फुके बिना रुके वहां से निकल गए।
इस बात से गुस्साए परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया है। परिजनों की स्पष्ट मांग है कि जब तक परिणय फुके स्वयं घटनास्थल पर नहीं आते और अपनी गलती स्वीकार नहीं करते , तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।

admin
News Admin