उमेश कोल्हे हत्याकांड मे 11 वा आरोपी एनआयए की गिरफ्त मे

मृतक उमेश कोल्हे
मुंबई- अमरावती मे बहुचर्चित रहें मेडिकल स्टोर संचालक उमेश कोल्हे(umesh kolhe murder case )हत्याकांड मामले के 11 वे आरोपी को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया हैं.गिरफ्तार हुआ आरोपी शाहीम अहमद (shameem ahmad ) हैं जो बीते तीन महीने से फरार था. एनआय ने शमीम पर दो लाख रूपए के इनाम की घोषणा भी की थीं.शाहीम मे खुद सामने से आकर सरेंडर किया है. एनआयए ने उसे अदालत मे सरेंडर किये जाने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ़्तारी के बाद उसे अदालत मे पेश किया गया . सरेंडर करने से पहले एक न्यूज़ चैनल से की गई बातचीत मे शाहीम ने बताया की वह घबरा गया था इसलिए अब तक सामने नहीं आया था. वह इस मामले के आरोपियों मे से सिर्फ दो आरोपियों को पहचानता हैं. और जिस समय उमेश की हत्या की गयी वो गैरेज मे था.
बताया जाता हैं की उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश मे शाहीम शामिल था और वह इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफ़ान खान के निजी वाहन का ड्राइवर था.शाहीम की गिरफ़्तारी के बाद अब उसकी भूमिका की जाँच निकल कर सामने आयेगी.

admin
News Admin