53 साल की महिला के साथ 29 साल के युवक ने किया विनयभंग

नागपुर- नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय के अधीन आने वाले एमआयडीसी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में एक 53 वर्षीय महिला दुर्व्यवहार का शिकार हुई है.53 वर्षीय महिला के साथ दुर्व्यवहार उसी के पड़ोस में रहने वाले 29 वर्षीय युवक ने किया है जो अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है.थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता 13 सितंबर को सुबह 11 से साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान अपनी घर की छत पर कपड़े सूखा रही थी.इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 29 वर्षीय आरोपी अमोल वसंत येवले अपनी छत से महिला को अपने पास बुलाने के लिए अश्लील हरकतें करने लगा.महीने ने जब इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वह पीड़िता की छत पर पहुंचा और उसका हाँथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा.आरोपी की इस हरक़त से पीड़िता का शारीरिक शोषण हुआ जिस वजह से थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

admin
News Admin