logo_banner
Breaking
  • ⁕ कांग्रेस पार्टी मुंबई सहित अन्य जगह अपने बल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, भाजपा नेता विजय वडेट्टीवार ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ बच्चू कडू के बयान पर भड़के बीजेपी विधायक प्रवीण तायड़े, कार्रवाई करने की मांग ⁕
  • ⁕ विदर्भ में ठंड की दस्तक! गोंदिया में 10.4°C पर लुढ़का पारा, नागपुर भी कांपा! सुबह की हवा में घुली सर्दी की सिहरन ⁕
  • ⁕ Kanhan: कन्हान पुलिस की कोयला चोरों पर बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का माल जब्त ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Chandrapur

Chandrapur: चिमूर थाने में दस दिन तक ‘लावारिस’ खड़ा रहा हाइवा ट्रक; ब्रम्हपुरी के एसडीपीओ पर जांच शुरू! पुलिस विभाग में खलबली


चंद्रपुर: ब्रम्हपुरी के एसडीपीओ राकेश जाधव पर कार्रवाई न करने के आरोपों को लेकर पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, जाधव ने गश्त के दौरान रेत से भरा हाइवा ट्रक जब्त कर चिमूर पुलिस स्टेशन में खड़ा किया, लेकिन पूरे दस दिन तक इस प्रकरण में न तो कोई एफआईआर दर्ज की गई, न पंचनामा, न ही जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। यह मामला पुलिस अधीक्षक मुम्मक्का सुदर्शन के संज्ञान में आते ही उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर काटकडे के माध्यम से एसडीपीओ जाधव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है।

क्या था मामला?

२८ अक्टूबर २०२५ की रात गश्त के दौरान एसडीपीओ राकेश जाधव ने चिमूर के हजारे पेट्रोल पंप के पास रेत से भरा हाइवा पकड़ा। ट्रक को पुलिस स्टेशन में खड़ा कर दिया गया, लेकिन न कोई रिपोर्ट दर्ज हुई, न स्टेशन डायरी में एंट्री। नतीजा ट्रक १० दिन तक ठाणे में बेवारस स्थिति में खड़ा रहा। चिमूर थानेदार दिनेश लबडे ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी। इसके बाद शनिवार, ८ नवंबर को आखिरकार एफआईआर दर्ज की गई।

जांच में उजागर हुआ ‘आर्थिक लेन-देन’

जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हाइवा के मालिक धनपाल गभणे ने बताया कि उसने यह ट्रक भंडारा जिले के सावरला गांव के विवेक राजू दोनाडकर को बेचा था। जांच में पता चला कि यह ट्रक रेत तस्करी में इस्तेमाल हो रहा था। साथ ही दोनाडकर ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि ट्रक पकड़े जाने के बाद आर्थिक लेन-देन हुआ था। इसी आर्थिक सौदेबाजी के चलते १० दिनों तक पुलिस स्टेशन में कोई कार्रवाई नहीं की गई, ऐसी चर्चाएँ पुलिस विभाग में जोरों पर हैं।

नागभीड़ में 2000 का जुर्माना, ब्रम्हपुरी में दर्ज हुआ केस!

१३ अक्टूबर को एसडीपीओ राकेश जाधव ने नागभीड़ में बिना नंबर के ट्रैक्टर से रेत की अवैध ढुलाई करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा। लेकिन, एक जनप्रतिनिधि के फोन के बाद मात्र ₹2000 का जुर्माना ठोकर ट्रैक्टर छोड़ दिया गया। यही ट्रैक्टर उसी दिन रेत भरकर ब्रम्हपुरी सीमा में दाखिल हुआ, जहां ब्रम्हपुरी पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया और BNS की धारा 303(2), 49 के तहत मामला दर्ज किया। एएसडीपीओ की इन विरोधाभासी और संदिग्ध कार्रवाइयों को लेकर अब जिलेभर में जोरदार चर्चा चल रही है।