logo_banner
Breaking
  • ⁕ जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए 5 फरवरी को होगा का मतदान, 7 को मतगणना, दो चरणों में होगा चुनाव ⁕
  • ⁕ राज्य चुनाव आयोग ने ‘लाडली बहन योजना’ का लाभ अग्रिम रूप से देने पर लगाई रोक ⁕
  • ⁕ Nagpur: क्राइम ब्रांच की छापा मार कार्रवाई, साढ़े पाँच लाख का प्रतिबंधित गुटखा–तंबाकू जब्त ⁕
  • ⁕ Nagpur: नायलॉन मांजा पर हाईकोर्ट सख्त, पतंग उड़ाने पर 25,000 और बेचने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार; सुरक्षा और तकनीकी इंतज़ाम पुख्ता, दोपहर तक परिणाम की संभावना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, रैलियों और जनसभाओं के ज़रिए प्रत्याशी झोंकेंगे पूरी ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Chandrapur

Chandrapur: चिमूर थाने में दस दिन तक ‘लावारिस’ खड़ा रहा हाइवा ट्रक; ब्रम्हपुरी के एसडीपीओ पर जांच शुरू! पुलिस विभाग में खलबली


चंद्रपुर: ब्रम्हपुरी के एसडीपीओ राकेश जाधव पर कार्रवाई न करने के आरोपों को लेकर पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। जानकारी के अनुसार, जाधव ने गश्त के दौरान रेत से भरा हाइवा ट्रक जब्त कर चिमूर पुलिस स्टेशन में खड़ा किया, लेकिन पूरे दस दिन तक इस प्रकरण में न तो कोई एफआईआर दर्ज की गई, न पंचनामा, न ही जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। यह मामला पुलिस अधीक्षक मुम्मक्का सुदर्शन के संज्ञान में आते ही उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर काटकडे के माध्यम से एसडीपीओ जाधव के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है।

क्या था मामला?

२८ अक्टूबर २०२५ की रात गश्त के दौरान एसडीपीओ राकेश जाधव ने चिमूर के हजारे पेट्रोल पंप के पास रेत से भरा हाइवा पकड़ा। ट्रक को पुलिस स्टेशन में खड़ा कर दिया गया, लेकिन न कोई रिपोर्ट दर्ज हुई, न स्टेशन डायरी में एंट्री। नतीजा ट्रक १० दिन तक ठाणे में बेवारस स्थिति में खड़ा रहा। चिमूर थानेदार दिनेश लबडे ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए पूरी घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी। इसके बाद शनिवार, ८ नवंबर को आखिरकार एफआईआर दर्ज की गई।

जांच में उजागर हुआ ‘आर्थिक लेन-देन’

जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हाइवा के मालिक धनपाल गभणे ने बताया कि उसने यह ट्रक भंडारा जिले के सावरला गांव के विवेक राजू दोनाडकर को बेचा था। जांच में पता चला कि यह ट्रक रेत तस्करी में इस्तेमाल हो रहा था। साथ ही दोनाडकर ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि ट्रक पकड़े जाने के बाद आर्थिक लेन-देन हुआ था। इसी आर्थिक सौदेबाजी के चलते १० दिनों तक पुलिस स्टेशन में कोई कार्रवाई नहीं की गई, ऐसी चर्चाएँ पुलिस विभाग में जोरों पर हैं।

नागभीड़ में 2000 का जुर्माना, ब्रम्हपुरी में दर्ज हुआ केस!

१३ अक्टूबर को एसडीपीओ राकेश जाधव ने नागभीड़ में बिना नंबर के ट्रैक्टर से रेत की अवैध ढुलाई करते हुए एक ट्रैक्टर पकड़ा। लेकिन, एक जनप्रतिनिधि के फोन के बाद मात्र ₹2000 का जुर्माना ठोकर ट्रैक्टर छोड़ दिया गया। यही ट्रैक्टर उसी दिन रेत भरकर ब्रम्हपुरी सीमा में दाखिल हुआ, जहां ब्रम्हपुरी पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया और BNS की धारा 303(2), 49 के तहत मामला दर्ज किया। एएसडीपीओ की इन विरोधाभासी और संदिग्ध कार्रवाइयों को लेकर अब जिलेभर में जोरदार चर्चा चल रही है।