शादी डॉट कॉम के कारण फिर एक युवती धोखाधड़ी का शिकार हुई

नागपुर- शादी डॉट कॉम पर एक युवक से नागपुर की युवती की हुई पहचान धोखे का सबब बन गयी.नागपुर की 29 वर्षीय युवती ने जीवन साथी डॉट कॉम पर शादी के लिए अपनी जानकारी अपलोड की थी.इसके बाद उसकी भोपाल निवासी आरोपी 31 वर्षीय आकाश अनिल जाधव से पहचान हुई.युवती को शादी के लिए एक बेहतर वर की तलाश थी.आरोपी ने पीड़िता को बताया की वह लोको पायलट है और शादी के लिए तैयार है.पीड़िता आरोपी द्वारा वेबसाईट पर उपलब्ध कराई गई झूठी जानकारी से जाल में फंस गयी.इसके बाद जान पहचान बढ़ने के बाद आरोपी पीड़िता को गणेशपेठ इलाके में आने वाले एक होटल में मिलने बुलाया।यहाँ उसने शादी का झांसा देते हुए युवती से जबरन संबंध बनाये।पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे विश्वास में लेते हुए पांच लाख रूपए भी लिए लेकिन बाद में शादी से मुकर गया.आरोपी की सच्चाई पता चलने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

admin
News Admin