एसीबी की गिरफ्त में निर्माण विभाग के 2 अधिकारी, बिल मंजूरी के लिए मांगी थी 1 लाख की रिश्वत

अमरावती: अमरावती के नांदगांव खंडेश्वर में नाली निर्माण के बिल की मंजूरी के एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला अमरावती के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का है. निर्माण विभाग के दो अधिकारियों को 72 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम बडनेरा लोक निर्माण विभाग के उपविभागीय अधिकारी सुनील मेश्राम और कनिष्ठ अभियंता ऋषभ किटकुले हैं. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने निर्माण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

admin
News Admin