बाइक ने बुजुर्ग को उड़ाया, व्यंकटेश कालोनी की घटना

अमरावती. दुकान में सामान लाने गए वृद्ध को बाइक ने टक्कर मार दी, जहां उपचार दौरान जख्मी बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है, यह घटना मंगलवार के दोपहर व्यंकटेश कालोनी में घटित हुई है. मृतक माणीकराव ढोले (61) है. फ्रेजरपुरा क्षेत्र के बडाली नाका निवासी माणीकराव ढोले (61) यह जिला परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारी है. मंगलवार की दोपहर किसी काम से दुकान में सामान लाने के लिए जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे दुपहिया(एमएच 27 वाय 2023) ने माणीकराव ढोले को जोरदार टक्कर मारी, जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गए. आस पास के कुछ लोगों ने उन्हें डॉ. पंजाबराव देशमुख के अस्पताल में दाखल किया गया, लेकिन उपचार दौरान माणिकराव ढोले की मौत हो गई. बेटे सचिन ढोले की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने दुपहिया चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

admin
News Admin