Amravti: मतिमंद नाबालिग का विनयभंग

अमरावती: घर में अकेली मतिमंद बच्ची को देखकर आरोपी ने उसके साथ विनयभंग करने की घटना घटित हुई है. शिकायत पर नांदगांवपेठ पुलिस ने आरोपी पंजाब रामा बोडखे (45) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र शिकायतकर्ता महिला सुबह के समय फुल तोड़ने बाहर गई थी. इस बीच उसकी मतिमंद बच्ची घर में अकेली थी.
महिला कच्ची मिट्टी का घर होने से उसको दरवाजा नहीं है. जिसको देखते हुए आरोपी पंजाब बोडखे घर में प्रवेश किया और मतिमंद नाबालिग का विनयभंग किया. घटना की जानकारी पड़ोस के एक लड़के ने पीड़िता की मां को दी. महिला ने तुरंत घर पहुंची. इसके पश्चात नांदगांवपेठ थाने में आरोपी पंजाब बोडखे के खिलाफ शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पंजाब बोडखे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

admin
News Admin