नागपुर-सावनेर मार्ग पर बस कार की भिड़ंत,एक की मौत

नागपुर-शनिवार सुबह नागपुर-सावनेर मार्ग पर हुई एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए है.यह हादसा केलवद पुलिस थाने के अंर्तगत मांगसा नामक जगह पर हुई.स्विफ्ट कार और एसटी बस की आमने सामने की हुई टक्कर में कार में सवार चार तीन लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गए जबकि एक अन्य अभिजीत लिचड़े नामक व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक नागपुर शहर के सीता नगर का निवासी है.यह दुर्घटना शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के आस पास हुई.पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग सौंसर स्थित प्रसिद्ध जामसांवली मंदिर दर्शन के लिए गए थे.वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ.एसटी बस नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी.इस दुर्घटना में बस में सवार तीन लोग की जख्मी हुए है जख्मियों को इलाज के लिए सावनेर स्थित जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

admin
News Admin