Chandrapur: एसपी मुमक्का सुदर्शन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने गुंडागर्दी पर कसा शिकंजा, कुख्यात 'छोटू सूर्यवंशी गैंग' पर मकोका की कार्रवाई
चंद्रपुर: जिले से अपराध का सफाया करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी मोहीम शुरू की है। जिले के सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है तथा उनके पास से अवैध हथियार भी जब्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब बल्लारपुर शहर और जिले में दहशत फैलाने वाली कुख्यात "छोटू सूर्यवंशी गैंग" पर पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका), 1999 के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। इस गैंग के कुल 10 सदस्यों पर मोक्का की धाराएं लागू की गई हैं। चंद्रपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है।
गैंग के सरगना और सदस्य
गैंग का नेतृत्व चंद्रेश उर्फ छोटू देसराज सूर्यवंशी (23) और येदुराज उर्फ बच्ची रामनरेश आरक (27) कर रहे थे। इनके साथ मुकेश राजू वर्मा (20), अमित बालकृष्ण सोनकर (26), गौरिश श्रीनिवास कुसमा (19) और अनवर अब्बास शेख (23) जैसे शातिर अपराधी भी शामिल थे। 20 अक्टूबर 2025 को चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गंजवार्ड इलाके में पुलिस ने जाल बिछाकर पूरी गैंग को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 माउज़र पिस्तौल, 2 देशी कट्टे, 35 जिंदा कारतूस और 4 धारदार चाकू बरामद किए गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग शहर में डकैती डालकर उस पैसे से आगे हत्या जैसी बड़ी वारदात की योजना बना रही थी। पुलिस की सतर्कता से बड़ा अपराध टल गया।
लंबे समय से फैला रहे थे आतंक
यह गैंग पिछले कुछ वर्षों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध जमावड़े बनाकर दहशत फैलाने, खंडणी (Extortion)“खंडणी माग वसूली, हत्या के प्रयास, दंगा, सरकारी काम में बाधा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रही है। इन तमाम अपराधों को देखते हुए पुलिस ने इस गिरोह पर मोक्का के तहत कार्रवाई की है।
एसपी मुमक्का सुदर्शन का जनसंदेश
किसी भी गुंडे या अपराधी गिरोह की अवैध मांगों के आगे झुकें नहीं। उनकी धमकियों से डरने के बजाय तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें ताकि अपराधी गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
admin
News Admin