चार साल की मासूम के साथ बलात्कार करने वाले दिव्यांग आरोपी को 20 साल की सजा

अकोला- चार वर्षीय बालिका को घर बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले दिव्यांग नराधम अपराधी को अदलात ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है.बालापुर तहसील के एक गांव में 11 अक्टूबर 2018 के दिन आरोपी विजय उर्फ़ बबल्या अशोक इंगले ने चॉकलेट देने के बहाने मासूम बालिका को अपने घर बुलाया था और उसके साथ बलात्कार किया था.यह बात तब उजागर हुई थी तब मासूम बीमार पड़ी और उसके मजदुर माँ-बाप उसे डॉक्टर के पास ले गए.जिस समय पीड़िता के साथ दोनों पैर से दिव्यांग आरोपी ने यह कृत्य किया था उसकी माँ मजदूरी करने के लिए गयी थी.पीड़िता की माँ की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी विजय को पोक्सो के साथ अन्य आपराधिक धाराओं के साथ गिरफ़्तार किया था.इस मामले की अदलात में चली लंबी सुनवाई के बाद जिला व सत्र न्यायालय 1 शयना पाटिल ने आरोपी को 20 साल की सख़्त उम्र कैद के साथ 20 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।

admin
News Admin