डॉक्टर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,शव को ठिकाने लगाने जा रहा था लेकिन पकड़ा गया

अकोला-अकोला जिला के पातूर में एक डॉक्टर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.इस निर्दयी पति ने सिर्फ अपनी पत्नी की हत्या नहीं की बल्कि शव को ठिकाने लगाने के लिए निकला लेकिन पुलिस द्वारा लगाई गई नाकाबंदी के दौरान कर की कि गयी जाँच में डॉक्टर पति के इस कृत्य का खुलासा हुआ.पातूर निवासी 33 वर्षीय मृत महिला का नाम है जबकि उसी का पति राजेश ठाकरे हत्या का आरोपी है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक कर से कोई शख़्स शव को ठिकाने लगाने जा रहा है.इसी सूचना के आधार पर की गयी जाँच में चान्नी पुलिस को सबूत के साथ हत्यारा डॉक्टर पति हाँथ लगा.पुलिस ने कार का पीछा कर उसे रोका था.पूछताछ के बाद आरोपी पति कार लेकर विपरीत दिशा की तरफ भागने लगा.पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने घर में ही पत्नी की हत्या किये जाने की बात क़बूल की.

admin
News Admin