Amravati: पांच महीने से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर बेच रहा था नकली शराब, क्राइम ब्रांच ने किया फंडाफोड़

अमरावती: शहर के पुराने एमआईडीसी इलाके में नकली देसी बॉबी शराब बनाकर उसे जिले भर में बेचने वाले हर्ष सपकाल के गोरख कारोबार का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस कार्रवाई में लाखों रुपये की नकली देशी शराब और केमिकल सामान जब्त किया है.
हर्ष सपकाल पिछले पांच महीने से यह काम कर रहा है. वो मुंबई से केमिकल खरीदता था और अहमदनगर कोपरगांव कंपनी के नाम से बॉबी 90 एमएल की बोतल पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पूरे जिले में बेच रहा था.
सूचना मिलते ही पुलिस को ने उसके कारखाने पर पर छापा मारा और वहां से लाखों लीटर केमिकल, प्रिंटिंग मशीनें और शराब की खाली बोतलें जब्त कीं.

admin
News Admin