logo_banner
Breaking
  • ⁕ देश के मोस्ट वांटेड, एक करोड़ रुपये के इनामी खूंखार माओवादी कमांडर माडवी हिडमा का हुआ एनकाउंटर ⁕
  • ⁕ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना की ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी ⁕
  • ⁕ Bhandara: राकांपा विधायक राजू कारेमोरे की पत्नी और पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े तुमसर में बागी उम्मीदवार की रैली में हुए शामिल ⁕
  • ⁕ Ramtek: बगावत के कारण भाजपा और शिंदेसेना के अधिकृत उम्मीदवारों की सीट फंसी ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला नगर पालिका के वार्डों में नए आरक्षण परिवर्तन की घोषणा, मनपा आयुक्त ने दी परिवर्तन की जानकारी ⁕
  • ⁕ मनपा की ई-मोबिलिटी सेवा को मिली बड़ी मजबूती, नागपुर की ‘आपली बस’ फ्लीट में शामिल हुईं नई 29 पीएम ई-बसें ⁕
  • ⁕ विदर्भ में निकाय चुनाव में जबरदस्त उत्साह, हर जिले में रिकॉर्ड संख्या में मैदान में उम्मीदवार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपुर में बगावत के बाद फिर भाजपा में ब्रिजभूषण पाझारे, निलंबन रद्द कर पुनः पार्टी में किया गया शामिल ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Nagpur

फ्रॉड सोंटू की बहन सहित 4 पर FIR, फरियादी व्यापारी को दी थी केस वापस लेने की धमकी


नागपुर: डायमंड एक्सचेंज नामक गेमिंग एप्लीकेशन के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले ठग सटोरिये गोंदिया निवासी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन और उसकी बहन सहित 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है. बताया जाता है कि सोंटू के कहने पर उसकी बहन कोलकाता निवासी आस्था जैन, सहेली रूबी जैन और विनय नामक व्यक्ति ने फरियादी के घर पर जाकर उसे धमकाया था. पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, अनधिकृत तरीके से घर में प्रवेश करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है.

फरियादी विक्रांत अग्रवाल गणेशपेठ की गोदरेज आनंदम में रहते हैं. विक्रांत की शिकायत पर पुलिस ने 21 जुलाई को सोंटू के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस केस में वह फरार था. दो सितंबर की रात विक्रांत और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे. उनको रात 9.45 बजे घर से फोन आया कि कुछ लोग उनसे मिलने घर पर आए हैं. जानकारी मिलते ही तब विक्रांत घर पहुंचे तो आस्था, रूबी और विनय ने अपना परिचय दिया.

पहले राखी बांधने का ड्रामा, फिर केस वापस लेने की धमकी

आस्था ने उसे बताया कि वह सोंटू की बहन है और उसी ने बातचीत करने के लिए भेजा है. आस्था और रूबी ने सोंटू के खिलाफ दी गई रिपोर्ट वापस लेने का विनती की. पहले तो कहा कि आप हमारे भाई हो. हमारा परिवार बर्बाद हो जाएगा. जबरदस्ती विक्रांत को राखी भी बांधने का ड्रामा किया. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो तीनों बौखला गए.

उन्होंने विक्रांत से कहा कि जब हम बिना डरे तुम्हारे घर पर आ सकते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. एफआईआर वापस लेने में ही तुम्हारी भलाई है. इसके बदले जो चाहिए वो देने को तैयार हैं. हम सबको खरीद सकते हैं. काफी समझाने के बाद भी वो जाने को तैयार नहीं थे. आखिर बहाना कर विक्रांत ने उन्हें होटल तक अपनी गाड़ी में छोड़ दिया.

विक्रांत पुलिस से शिकायत करने जा ही रहे थे लेकिन इस घटना से उनकी पत्नी डरी हुई थी. उन्होंने विक्रांत को रोक लिया. किसी तरह पत्नी को समझाने के बाद विक्रांत ने पुलिस से शिकायत की. इस नई FIR के बाद अब आरोपी सोंटू जैन वह उसको बहन की मुश्किल है बढ़ गई है.