सगाई समारोह के दौरान फायरिंग, पांच घायल, एक गंभीर; कलमेश्वर तहसील के मोहापा शंकरपट गांव की घटना
नागपुर: नागपुर के कलमेश्वर तहसील के मोहापा शंकरपट गांव में सगाई समारोह के दौरान फायरिंग से हड़कंप मच गया। पुरानी रंजिश के चलते शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गोलियों की बौछार में बदल गया। इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जबकि तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना रविवार दोपहर की है, जब अनिल उर्फ गोलू येडनेकर की बेटी की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान भोजन कर रहे थे कि तभी देवा उर्फ परमेश्वर पिसाराम एकनाथ और बाल्या हीरामन गूजर के बीच पुरानी दुश्मनी फिर भड़क उठी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि देवा पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर लगभग पांच राउंड फायरिंग की गई, हालांकि पुलिस का कहना है कि एक ही राउंड फायर हुआ। गोली बाल्या गूजर की जांघ में लगी जो आर-पार निकल गई। इस दौरान हुई हाथापाई में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।
घायलों को तत्काल नागपुर मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही कलमेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें देवा उर्फ परमेश्वर पिसाराम एकनाथ सहित एकनाथ परिवार के छह सदस्य और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियों ने सगाई जैसे खुशियों के मौके को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
admin
News Admin