Yavatmal: तिल के खेत में लगाया गांजा, पुलिस ने डेढ़ लाख का गांजा किया जब्त

यवतमाल: सावली सदोबा के पारवा थाना पुलिस ने तिल की फसल के बीच लगाए गए डेढ़ लाख रुपये के गांजे के पेड़ जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पारवा पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर, पुलिस ने खेत में छापेमारी की जहां उन्हें तिल की फसल के बीच लगे 11 बड़े-बड़े गांजे के पेड़ मिले. पुलिस ने आरोपी कैलास किसन राठौड़ (48), उल्हास किसन राठौड़ (56) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के 33 किलो 510 ग्राम गांजे के 11 पेड़ जब्त किए हैं।

admin
News Admin