Gondia: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ चेक पोस्ट पर चलती कार में लगी आग, मचा हड़कंप; कोई हताहत नहीं

गोंदिया: जिले के देवरी तहसील के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ चेक पोस्ट पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जहाँ एक चलती कार में आग लग गई। हालांकि समय रहते कार में सवार सभी लीग निचे उतर गए। तुरंत कार से उतर गए। हालांकि, देखते ही देखते कार जलकर ख़ाक हो गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार गोंदिया से रायपुर जा रही थी। सुबह कार जैसे ही महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ चेक पोस्ट पहुंची उसमें आग लग गई। आग में सवार कार सवार तुंरत निचे उतरे। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। हालांकि, फायर ब्रिगेट के पहुंचते ही कार जलकर ख़ाक हो गई।

admin
News Admin