I LOVE YOU बोलकर नाबालिग का लिया चुंबन,अदालत ने सुनाई तीन साल की सज़ा

अमरावती- आय लव यू बोलकर नाबालिक का विनयभंग करने वाले आरोपी को अदालत ने ताउम्र याद रखी जाने वाली सजा सुनाई है.मामला अमरावती का है.जहां 27 वर्षीय आरोपी ने एक मंदिर में दर्शन के लिए आयी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को आय लव यू कहते हुए चुंबन कर दिया।इस मामले में पीड़िता के घर वालों ने लोणी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. यह घटना 17 जनवरी 2017 की है.इस मामले को लेकर शुरू सुनवाई के बाद जिला न्यायाधीश क्रमांक पांच पी एन राव ने बुधवार को फ़ैसला सुनाया।जिसके तहत आरोपी को तीन हज़ार रूपए का दंड और तीन साल कैद की सजा सुनाई है.आरोपी 27 वर्षीय प्रशांत रमेश रंगारी है जो कोहला जटेश्वर का निवासी है.

admin
News Admin