गला रेतनेवाले आरोपी को 14 दिन की न्यायीक हिरासत - पत्नी के दादी पर चाकू से हमला करने का मामला

कुरखेडा. दामाद ने धारदार चाकू से पत्नी के दादी पर हमला कर उसका गला रेतने की घटना बुधवार को तहसील के आंधली (नवरगाव) में हुई थी. इस मामले में कुरखेडा पुलिस ने लेंढरी निवासी आरोपी सुनिल कुमराज शेंडे (28)को गिरफ्तार किया. आज 31 मार्च को न्यायालय में पेश करने पर उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई है.
आरोपी सुनिल शेंडे ने बुधवार को रात 11 बजे के दौरान लिलाबाई मडकाम नामक अपने पत्नी के दादी पर चाकू से हमला कर उसका गला रेता था. उसके पत्नी के चिल्लाने पडोसी दौउे आए. जिससे आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.
आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई थी. मामले की जांच थानेदार संदीप पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शितल माने ने की आरोपी का पीसीआर अवधी समाप्त होने से आज उसे फिर से न्यायालय में पेश किया गया. जिससे न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायालयीन हिरासत सुनाई है. घायल लिलाबाई मडकाम पर गड़चिरोली जिला अस्पताल में उपचार शुरू है. उसकी हालत स्थिर है.

admin
News Admin