Bhandara: मामूली विवाद में लोहे की रॉड से वर कर व्यक्ति की हत्या, पत्नी और बेटा घायल

भंडारा: भंडारा शहर के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में लोहे की रॉड से वार कर एक व्यक्ति हत्या की घटना सामने आई है. वहीं, इस हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी के पांच वर्षीय बच्चे ने मृतक मृतक शालिकराम शहारे पर चप्पल फेंकी और शालिकराम ने लड़के के गाल पर थप्पड़ मार दिया. इसके बाद आरोपी अक्षय साहू ने मृतक शालिकराम शहारे से विवाद शुरू कर दिया.
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अक्षय ने शालिकराम पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिसमें मृतक के बेटे किशोर और पत्नी आलन्या को भी चोटें लगीं. लोहे की रॉड लगने से शालिकराम शहारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और किशोर घायल हो गए.
इसकी सूचना जैसे ही भंडारा शहर पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घायलों का इलाज जिला सामान्य अस्पताल में चल रहा है.

admin
News Admin