रेप के आरोप में नागपुर के पत्रकार पर मामला दर्ज ,शादी का झांसा देकर अस्मत लूटने का है आरोप

नागपुर- यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ चैनल चलाने वाले एक पत्रकार अमित वांडरे को एक युवती से रेप के मामले में गिरफ़्तार किया है.अमित शहर के धरमपेठ इलाके के गावलीपुरा का निवासी है और यूट्यूब के माध्यम से पत्रकारिता करता है.इस मामले में पीड़िता 35 वर्षीय है जबकि आरोपी अमित की उम्र 32 साल की है.पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक अमित की उससे पहचान वर्ष 2014-15 में आंबेडकर कॉलेज में पढाई के दौरान हुई थी.उनकी दोस्ती यहाँ प्यार में बदल गई जिसके बाद आरोपी ने शादी की बात कह कर पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाये।यह क्रम वर्ष 2021 तक बदस्तूर जारी रहा.इस बीच पीड़िता लगातार अमित को शादी के लिए कहती मगर वह हर बार उसे मना कर देता। इसी बीच हालही में पीड़िता को पता चला की अमित किसी और से शादी करने जा रहा है.इसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और मदत के लिए गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर यह मामला दर्ज हुआ है.

admin
News Admin