nagpur: लाइव मैच के दौरान मैदान में बैठकर सट्टा खेल रहे चार सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा

नागपुर: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम के जामठा मैदान में शुरू भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू मैच के दौरान सट्टा लगवा रहे चार बुकी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.यह चारो मैदान में बैठकर खायवाली ( बेटिंग ) कर रहे थे.मैदान में बैठकर सट्टा खेलने की इस प्रक्रिया को टेलीकास्ट डिले बेटिंग कहां जाता है इसी का इस्तेमाल यह सटोरिये कर रहे थे.मैदान में होने वाले मैच और प्रसारण के बीच मिलने वाले समय का बखूबी इस्तेमाल करने के लिए यह चारों मैदान के भीतर बैठे हुए थे.नागपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग मैदान के अंदर बैठकर मैच के अंदर की जानकारी अपने साथियों को दे रहे थे.गिरफ़्तार आरोपियों में एक मुंबई और एक भंडारा का बताया जा रहा है.पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.

admin
News Admin