प्रेमी ने प्रेमिका के आपत्तिजनक फोटो -वीडियो सोशल मीडिया में किये वायरल

यवतमाल: बहरलेल्या सोशल नेटवर्किंग साईट इन्स्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी का बदनामी भरा अंजाम एक युवती के हिस्से आया है.इस मामले में पुलिस ने पुणे के एक युवक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.यवतमाल के नेर तहसील में रहने वाली युवती का (चाकण) पुणे में रहने वाले 22 वर्षीय निशिकांत डुमोरे नामक युवक के साथ जान पहचान हुई.जान पहचान धीरे-धीरे प्रेम में तब्दील हो गयी.इसके बाद युवती के घरवालों की मर्जी से युवती की एक अन्य युवक से शादी तय हो गयी.युवती ने शादी की सूचना अपने प्रेमी को दी लेकिन वो उसके साथ रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं हुआ.आरोपी और युवती दोनों काफ़ी नजदीक आ गए थे जिसकी कुछ फोटो और वीडियो आरोपी के पास थी.शादी जुड़ने के बाद युवती ने आरोपी निशिकांत से दुरी बनानी शुरू कर दी जो उसे बर्दाश्त नहीं हुई और निशिकांत ने उसके पास की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी.पीड़िता युवती की शिकायत पर नेर पुलिस ने पुणे के आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
Translation results
Translation result

admin
News Admin