Amravati: शिरखेड पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

अमरावती: शिरखेड पुलिस के विशेष दल ने अवैध दारू विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 26 हजार 150 रुपये का माल जब्त कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. शिरखेड के नवनियुक्त थानेदार सूरज तेलगोटे ने पदभार संभालते ही क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ विशेष दल को तैनात कर कार्यवाही शुरू की है.
समीपस्थ ग्राम खोपड़ा, खेड़ फाटा स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर 26,150 रु का माल जब्त किया गया है. अवैध रूप से रखी गई शराब में देसी दारू के अलावा इंग्लिश दारू भी जब्त कर तीन अवैध दारु विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है.
पंडित शिंदे (खोपडा), अभय ठाकरे (विष्णोरा), गजानन शाहकर (खेड) को हिरासत में लिया है. ये कार्रवाई थानेदार सुरज तेलगोटे, शेख शकुर, राजीक खान, अमीत राउत, वैभव घोगरे ने की.

admin
News Admin