शराबी पिता को बेटे ने उतारा मौत के घाट

अमरावती : जिले के कुरहा थाना क्षेत्र के तरोडा जगताप गांव में पिता की शराब की लत से परेशान बेटे ने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने नशे में धुत पिता की मौसेरे भाई की मदद से हत्या की है. वारदात के बाद मृतक का शव बरामद हुआ.पुलिस ने जब हत्या की आशंका के साथ पड़ताल शुरू की तो वारदात का खुलासा हुआ. मृतक का नाम सतीश गंगाधर कुराटकर (42, जलगांव आर्वी धमनगांव रेलवे निवासी ) है. मृतक की शिनाख्त करने के बाद कुरहा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मृतक के पुत्र अभि कुराटकर र भतीजे यश जगदीश कुराटकर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें। आरोपी बेटे ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया की पिता रोज शराब पीकर घर आता था और विवाद किया करता था इसी से तंग आकर उसने उसे मौत के घाट उतारने का निर्णय किया।

admin
News Admin