Amravati: खेत में मिला व्यक्ति का शव, गला रेत कर हत्या किए जाने की आशंका

अमरावती: शहर पुलिस सीमा अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले गोपगवां पुर्नवासन के निवासी सुनील सोलंके का शव उनके खेत में मिला है।
सुनील सोलंके की निर्मम हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली है कि सुनील की गला रेत कर हत्या की गयी है.
सुनील सोलंके ने अमरावती में रहने वाले जगदीश केवले के खेत में खेती की थी. उसी खेत में बोई गई चने की फसल की रखवाली के लिए वो रात को खेत में सोने गए थे. इसी बीच हत्या की जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम और खोलापुरी गेट पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

admin
News Admin