Gondia: मालिक ने की ड्राइवर की हत्या, शव को जमीन में गाड़ा, पान ठेले पर चर्चा होने से हुआ खुलासा

गोंदिया: गोंदिया शहर में मालिक द्वारा अपने ही ड्राइवर की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
ड्राइवर द्वारा मालिक से उधार लिए गए पैसे नहीं लौटाने और काम पर नहीं आने की वजह से मालिक और ड्राइवर के बीच तनाव पैदा हो गया. इसी बात को लेकर मालिक ने दूसरों की मदद से अपने ही ड्राइवर की हत्या कर दी और हत्या के सबूत मिटाने के लिए शव को जंगल में दफना दिया.
एक पान ठेले पर इस घटना चर्चा हुई. तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. मृतक का नाम मोहगांव, शिवनी, मध्य प्रदेश निवासी शांतनु पशीने (36) है. गोंदिया निवासी विक्रम बैंस (36), किरण बैंस (32), 19 वर्षीय चिता बैंस और अन्य तीन-चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विक्रम बैस और विकास गजभिये को गिरफ्तार कर लिया गया है.

admin
News Admin