Wardha: 19 शराब बिक्रेता पर कसा सिकंजा, 4.69 लाख रुपयों का माल जब्त

वर्धा: जिले में विविध थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष मुहिम चलाकर पिछले चौबीस घंटे में 19 शराब बिक्रेता व तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की़ इसमें करिब 4 लाख 69 हजार 930 रुपयों का मामल जब्त किया गया.
दुर्गोत्सव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन सभी थाना प्रमुखों को कार्रवाई के निर्देश दिये है़ फलस्वरुप थाने के दल अवैध रुप से चल रही शराब भट्टी पर कार्रवाई चल रही है़ कच्ची महुआ शराब व सामग्री पुलिस नष्ट कर रही है़ नियमित रुप से चल रही कार्रवाई के कारण शराब बिक्रेता व तस्करों में खलबली मची हुई है.

admin
News Admin