Wardha: साढ़े चार करोड़ रुपये की लूट का खुलासा, तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार
नागपूर: वर्धा शहर के वडनेर पुलिस थाना अंतर्गत बंदूक की नोक पर एक कार से 4 अज्ञात आरोपियों ने करीब 4 करोड़ 52 लाख को नगदी लूट ली थी। इन सभी आरोपियों के नागपुर शहर में आने की जानकारी वर्धा पुलिस ने नागपुर पुलिस से सांझा की थी। देर रात नागपुर पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से करीब 2 करोड़ 36 लाख की नगदी और एक कार बरामद की गई है। लुटी गई सारी नगदी हवाला की होने की चर्चा है।पकड़े गये आरोपियों को नगदी सहित आगे की कार्रवाई के लिए वर्धा पुलिस के हवाले किया गया है।
नागपुर से एक कार में ड्राइवर अके सींग भगवानजी सोलंके अपने साथी अरविंद पटेल के साथ 4 करोड़ 52 लाख रुपये की नगदी लेकर वर्धा जाने के लिए निकले थे।सूत्रों की माने तो यह पैसा हवाला का था जिसकी टिप आरोपियों को मिली थी। बुटीबोरी परिसर से ही एक कार द्वारा आरोपी फरियादी की कार का पीछा करने लगे थे। वर्धा के वडनेर पुलिस थाना अंतर्गत पोहना गाँव के पास आरोपियों ने फरियादी ड्राइवर की कार को बीच सड़क पर ही जबदस्ती रुकवा लिया था और बंदूक की नोक पर उनकी कार से 4 करोड़ 52 लाख की नगदी और मोबाइल फ़ोन छीन लिए थे।आरोपियों ने इन दोनों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और वहां से फरार हो गए।
इसकी शिकायत ड्राइवर सोलंके ने वडनेर पुलिस से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्धा पुलिस एक्शन मोड में आ गई और जांच के दौरान ही आरोपियों के नागपुर शहर की तरफ आने की जानकारी मिली। इसके बाद नागपुर पुलिस से वर्धा पुलिस ने संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने में मदद के लिए कहा। देर रात नागपुर पुलिस द्वारा चलाए गए एक विशेष जांच अभियान के दौरान शहर के पानडराबोडी, फ्रेंड्स कॉलोनी और नंदनवन परिसर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों में अलीम शेख, बृजपाल ठाकुर और दिनेश वासनिक का समावेश है। जबकि इस मामले में राजा उर्फ विजय मालवीय पुलिस के हाथ नहीं लगा है जिसकी भी तलाश की जारी है। आरोपियों के पास से 2 करोड़ 36000 लाख की नगदी और अपराध में इस्तेमाल कार बरामद की गई है । पकड़े गए आरोपियों को नगदी सहित आगे की कार्रवाई के लिए वर्धा पुलिस के हवाले किया गया है।
दरअसल यह सारा पैसा हवाला का बताया जा रहा है। टिप द्वारा इस पैसे के वर्धा में जाने की जानकारी आरोपियों को मिली थी। और इसी जानकारी के बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। सूत्रों की माने तो पकड़े गए सारे आरोपी शातिर अपराधी हैं और जेल में बंद होने के दौरान ही इस लूटपाट की पूरी वारदात का खाका तैयार किया गया था। वर्धा पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin