Wardha: RSS जिला अध्यक्ष पर विशेष समुदाय के लोगों ने किया हमला, भारी सांख्य में पुलिस बल तैनात

वर्धा: जिले के हिंगणघाट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला अध्यक्ष जेठानंद राजपूत पर विदेश समुदाय के लोगों द्वार हमला करने का मामला सामने आया है। यह हमला उस समय हुआ जब वह बस से किसी काम से जारहे थे। करीब 10 से ज्यादा लोग वहां पहुंचे और बस से उतारकर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। घटना की जानकारी जिले में आग की तरह फ़ैल गई। जिसके कारण तनाव का माहौल हो गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब एसआरपीएफ और पुलिस की कई कंपनियों को तैनात किया गया है।

admin
News Admin