वर्धा पुलिस ने कार से 26 लाख का गांजा पकड़ा

वर्धा- महामार्ग पर गांजा तस्करी होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद वर्धा में पुलिस ने एक कार से 265 किलो गांजा बरामद किया है.जप्त किये गए गांजे की कीमत 26 लाख रूपए आंकी गई है.बरामद माल के साथ पुलिस ने अकोला जिला निवासी कय्युम शहा शहेनशहा,शरद बालू गावंडे को गिरफ़्तार किया गया है.कारंजा घाडगे के पास बोरगांव फाटा पर स्थानिक अपराध शाखा पुलिस की टीम ने महेंद्र इंगले के नेतृत्व में एक कार को रोका। कार की ली गई तलाशी में उसमें 265 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

admin
News Admin